Menu
blogid : 119 postid : 3

बदलते समय का जागरण

Jagran Juggernaut
Jagran Juggernaut
  • 16 Posts
  • 51 Comments

मीडिया का स्वरूप जिस तेजी के साथ बदल रहा है वह मेरे लिए भी एक आश्चर्य का विषय है। अभी कल की ही सी बात लगती है कि जब टीवी पर समाचार देखना-सुनना अपने आपमें आश्चर्यजनक लगता था। उसके बाद इंटरनेट आया जिसने पूरे विश्व में सूचना क्रान्ति ला दी। हमारा अखबार भी इसमें पीछे नहीं रहा और 1998 में जागरण.कॉम के भी छोटे से स्वरूप का जन्म हुआ। इसे बहुत सराहा गया। पहले कुछ वर्षो तक विदेशों में बस रहे हमारे पाठकों ने इसे सिर आंखों पर लिया। अस्सी प्रतिशत ट्रैफिक जागरण.कॉम पर विदेशों से आता था। इधर भारत भी करवट बदल रहा था और देखते ही देखते घर-घर में कम से कम शहरों में तो कम्प्यूटर आने लगे और विदेशों के साथ-साथ अब जागरण डॉट कॉम की साइट पर अपने देश से भी सैकड़ों की तादाद में विजिटर आ रहे हैं। आज स्थिति यह है कि जागरण की वेबसाइट पर कुल पेज व्यूज में से दो-तिहाई भारत से और एक-तिहाई भारत के बाहर से आ रहे हैं।

विश्व भर के अखबार समाज को उसके और नजदीक लाने के लिए नई-नई तकनीक को अपनाते चले जा रहे हैं । कुछ वर्ष पूर्व ब्लॉगिंग एक सामाजिक क्रान्ति के रूप में आया था। हम भी इससे अछूते नहीं रह सकते। लिहाजा हमने जागरण जंक्शन नाम से एक ब्लॉंगिंग साइट शुरू की है क्योंकि अखबार में सीमित जगह होती है और हम अपने हर पाठक और पत्रकार को अखबार में छापने की जगह नहीं दे सकते। लिहाजा ब्लॉग एक उपयुक्त माध्यम होगा जहां पर पाठक और हमारे पत्रकार अपने विचार प्रकट कर सकते हैं तथा उसकी प्रतिक्रिया भी जान सकते हैं। विचारों के इस आदान-प्रदान से जहां हम कुछ नई संभावनाओं को तलाश पाएंगे, वहीं हमें इस बात का भी ज्ञान मिलेगा कि हमारे पाठक हमसे चाहते क्या हैं । दैनिक जागरण समाज के इस तेजी से बदलते हुए स्वरूप की चुनौती को स्वीकार करता है और इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा कि तकनीक के नए आयामों को अपनाकर हम समाज के और करीब जा सकें। आज हमने जागरण जंक्शन के नाम से एक ब्लॉग साइट शुरू की है। फेसबुक व ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर हमारे पेज पहले से हैं। नए साल की यह शुरुआत हमारी डिजिटल मीडिया टीम के लिए उत्साहजनक रही है और मैं आशा करता हूं कि वह अपना उत्साह बरकरार रखते हुए तकनीक के नए-नए प्लेटफार्म दैनिक जागरण के साथ जोड़ती रहेगी।

Tags:         

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to rakesh bhartiyaCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh